सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ड्रीम 11 ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि ड्रीम 11 ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम जुआ नहीं है. चंद्रेश सांखला नाम के व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में ड्रीम 11 के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि ड्रीम 11 के नाम पर आम जनता को ठगा जा रहा है. ड्रीम 11 के खिलाफ दाखिल याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया था, जिस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.
News reference - shorturl.at/dnoSY